कप्तान की चली तबादला एक्सप्रेस- 20 इंस्पेक्टर किये इधर से उधर

admin
By admin
1 Min Read

संभल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत ने जिले के पुलिस महकमें तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात थानों में नए इंस्पेक्टर्स की तैनाती करते हुए एक थाने में उप निरीक्षक को एसओ तैनात किया है। कुल 20 इंस्पेक्टर कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों के अंतर्गत सात थानों में नए इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। एक थाने में उप निरीक्षक को थाना अध्यक्ष तैनात करते हुए 13 इंस्पेक्टर अलग-अलग विभागों में इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किए गए हैं।

See also  दूसरी बार मैनपुरी की सांसद बनी डिंपल यादव

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत द्वारा असमोली में हरीश कुमार, थाना नखाशा में गजेंद्र सिंह, थाना चंदौसी में अतर सिंह, थाना कुढ़ फतेहगढ़ में वीरेंद्र कुमार, थाना गुन्नौर में संजीव कुमार, थाना बहजोई में सत्येंद्र सिंह पंवार तथा थाना धनारी में इंस्पेक्टर के पद पर नरेश कुमार की तैनाती की गई है।

उप निरीक्षक मोहित कुमार काजल को बनियाठेर थाने का अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य तबादला किए गए इंस्पेक्टर की सूची इस प्रकार है।

See also  बेटे की जान बचाने 75 किमी का ग्रीन कॉरिडोर, डाक्टर पिता ने थाईलैंड से एयरलिफ्ट करवाया
Share This Article
Leave a comment