बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की जिलाधिकारी, मोनिका रानी, को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें जिले के चतुर्मुखी विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे पर दिया जाएगा। बहराइच जिले की जिलाधिकारी मोनिका रानी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों के लिए मिल रहा है, जिसमें आदमखोर भेड़ियों को पकड़वाना और सांप्रदायिक हिंसा से निपटने की उनकी नेतृत्व क्षमता प्रमुख है।
प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होंगी मोनिका रानी
बहराइच जिले में पिछले साल अगस्त में आदमखोर भेड़ियों को पकड़वाने के बाद अक्टूबर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दंगाइयों से सख्ती से निपटने के चलते जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा, उन्होंने बहराइच में प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को सटीक रूप से लागू किया, जिससे विकास की गति तेज हुई।
सर्वांगीण विकास में बेहतरीन कार्य
बहराइच में जिलाधिकारी रहते हुए मोनिका रानी ने जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए और सेवा से संतृप्तिकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया। इसके अलावा, उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा और आकांक्षी जनपद बहराइच की विकास रैंकिंग में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं।
प्रधानमंत्री पुरस्कार: बहराइच की एकमात्र जीत
प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए पूरे देश से 700 से अधिक जनपदों के बीच 10 जनपदों को चुना गया था, जिनमें बहराइच अकेला जनपद है जिसे ‘जिले का संपूर्ण विकास’ श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। बहराइच की इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी मोनिका रानी को जाता है, जिनकी मेहनत और निष्ठा ने जिले को इस सम्मान तक पहुंचाया है।
डीएम मोनिका रानी की सराहना
डीएम मोनिका रानी के काम को केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों ही सराहते हैं। अब 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की जीत है, बल्कि बहराइच जिले की पूरी टीम की भी सफलता है, जिन्होंने उनके नेतृत्व में विकास की दिशा में कार्य किया।
बहराइच जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी का प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होना, एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि जब नेतृत्व में दूरदृष्टि और समर्पण होता है, तो मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का समाधान संभव हो जाता है।