मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
2024 में करेंगे वोट की चोट, लखनऊ में करेंगे बड़ा आंदोलन
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश में रोजगार सेवक अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते रोजगार सेवक अब सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।
ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी में भी देखने को मिला है। जहां जनपद के सभी रोजगार सेवकों ने मुख्यालय पर पहुंचते हुए एकत्रित होकर अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं दिए ज्ञापन में अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।
रोजगार सेवकों ने अपनी प्रमुख मांगों में बताया है कि हमारे जो साथी आज इस दुनियां में नहीं हैं। उनके आश्रितों आर्थिक मदद दी जाए और ईपीएफ का लाभ दिया जाए। वहीं एचआर पॉलिसी की जो सरकार के द्वारा घोषणा की गई थी उसे भी पूरा किया जाए।
रोजगार सेवकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में अपने वोट की चोट देने का काम करेंगे। वहीं अगर मांगे पूरी ना होने पर लखनऊ में बड़ा आंदोलन करेंगे।