सुमित गर्ग,
खेरागढ़-कस्बा खेरागढ़ में खेरागढ़ कोतवाली का नवीनीकरण,उद्घाटन को पहुचे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के संस्थापक रम्बोलाल गोयल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।सम्मान से गदगद हुए संस्थापक ने खेरागढ़ थाना प्रभारी देवकरण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि जिनका कोई नहीं उनका अपना घर आश्रम में सेवा कर रहे लोग हैं।
अपना घर आश्रम में सच्ची मानव सेवा की जा रही है, जो एक पुनीत कार्य है। उन्होंने सभी से ऐसे कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।