मथुरा। गोवर्धन में कस्बा डीग मार्ग स्थित हनुमान बाग आश्रम पर चल रहे तीन दिवसीय भंडारे के दूसरे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त संजय कुमार पहुंचे। आश्रम पर पहुँचकर हनुमान जी के दर्शन कर आश्रम के महंत सियाराम दास महाराज से आशीर्वाद लिया। महाराज जी से ब्रज की संस्कृति को लेकर विचार विमर्श किया। वही आश्रम में चल रहे भंडारे में बैठकर प्रसाद किया ग्रहण। इस मौके पर आश्रम के महंत सियाराम दास महाराज राधाचरण कौशिक अंशु कौशिक पूरन पुजारी आदि भक्तगण मौजूद रहे।