लखनऊ । बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। पुलिस को अफ्शा अंसारी के विदेश भागने की आशंका है। इसीलिए यह लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पंजाब समेत सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर नोटिस से सबंधित सूचना पुलिस को जारी की है। उस पर हाल ही में पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है।