- राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
- भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
- आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश
- चकबंदी विभाग की समीक्षा
राज्य मंत्री, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग की विभिन्न विषयों पर समीक्षा की।
बैठक में मंत्री ने कहा कि राजस्व वादों को गुणदोष के आधार पर समयबद्ध निस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को चिह्नित कर अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त किया जाए। मंत्री ने कहा कि आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
मंत्री ने धारा 67 के अंतर्गत शासन की मंशानुरूप मौके पर जाकर देखने तथा वास्तविक गरीब व्यक्ति की बेदखली न करने तथा भूमाफिया को चिह्नित कर अवैध कब्जों को हटाने, जुर्माना बसूलने के निर्देश दिए। धारा 80 के अंतर्गत भूमि के इस्तेमाल की सही जानकारी करने के बाद ही तत्संबंधी कार्यवाही करने, धारा 116 में अधिवक्ताओं के साथ तालमेल के साथ छोटी अवधि की तारीख लगा कर निस्तारण में तेजी के निर्देश दिए।
मंत्री ने तहसील सदर का भौतिक निरीक्षण किया तथा बकायेदारों से वसूली तथा लगाए गए जुर्माने की अनुपालन आख्या देखी तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन अजय कुमार, एडीएम ना./आ. श्रीमती सुशीला सहित सभी तहसीलों के उप जिला मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।