- 180 पैकेट रिफाइंड गायब।
- विभाग के लोग मामले को दबाने में लगे।
- आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों का स्वयं लगा रहे पता
बिछवा विकास खंड सुल्तानगंज के 198 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जाने वाला पुष्टाहार एक पुरानी इमारत में रखा जाता है। जहां से 4 दिन पहले 180 पैकेट रिफाइंड के चोरी हो गए। जिनका 4 दिन से बाल विकास परियोजना के कर्मचारी अधिकारी मामले को दबाए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब विभाग के लोग ब्लॉक के साथ अस्पताल में लगे कैमरों को तला में चोरों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरा को तलाश करने लगे। विभाग के लोगों ने पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी है।
ब्लॉक सुल्तानगंज में बाल विकास परियोजना का कोई अपना कार्यालय नहीं है। अस्पताल की एक कमरे में सारे ब्लॉक का कार्य चलता है। साथ ही पुराने बने दो कमरों में स्टोर रहता है। जिनमें ट्रक से सामान आकर स्टोर में रख जाता है। उसके बाद नियमानुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस सामान को गांव-गांव पहुंचाने का काम करती हैं। बीते 4 दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने किसी तरह ताला खोल कर उसमें से 180 रिफाइंड के पैकेट चोरी कर लिए। साथ ही बाद में ताला भी लगा दिया। मामले की जानकारी उठान के समय हुई। जैसे ही पता लगा तो विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग मामले को दबाना चाह रहा है। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना को बताने से इनकार भी कर रहे हैं। वही चोरों का पता लगाने के लिए विभिन्न सीसीटीवी कैमरा में स्वयं तलाश कर रहे हैं।