ईशान कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

2 Min Read

आगरा-फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया, आगरा लोकल चैप्टर ने मिलकर साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर क्राइम एवं इससे बचाव से छात्रों को अवगत कराना था। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ग्रांट थ्रांनटन भारत के मैनेजर शुभम पांडे एवं सहायक मैनेजर मयंक भारती मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया की साइबर क्राइम आज बहुत बड़ी समस्या है। उपभोक्ता यदि सावधानी बरतें तो काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट आफ इंजिनियर्स के सेक्रेटरी रजनीश कुमार यादव ने छात्रों को वर्तमान समय में इस क्षेत्र में हो रहे नए शोध एवं अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में ने छात्रों की जिज्ञासा को शान्त करते हुए शुभम पांडे एवं मयंक भारती ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर क्राइम के विषय में मूलभूत जानकारियां दी ‌एवं इस क्षेत्र में नये अनुसंधान एवं शोध के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्तुति भारद्वाज एवं अलीना अली ने किया, धन्यवाद ज्ञापन निखिल प्रसाद ने दिया। कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष व्योम कुलश्रेष्ठ ने वर्तमान में लीगल हैकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की संभावनाओं के बारे में प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था के कुलसचिव एस के सिंह, डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा ,डीन रिसर्च डॉ फैज अली एवं सभी विभाग अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन यादव ,राजेंद्र सिंह, एच के शर्मा, हिमांशु शर्मा, सुरभि श्रीवास्तव एवं कुनाल गर्ग का मुख्य योगदान रहा।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version