आगरा (पिनाहट)। पिनाहट चंबल मार्ग पर बिना परमिशन सडक पर अवैध रूप बने स्टैंड पर डग्गेमार वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जाई जा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को लग गई।सूचना मिलते ही पुलिस पिनाहट घाट पर पहुंच गई।पिनाहट घाट पर पहुंची पुलिस ने डग्गे मारी कर रहे 10 वाहनों को दबोच लिया। और पकड़कर थाने ले आयी।पुलिस ने पकड़े गए सभी डग्गे मार वाहनों को सीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला चांदनी चौक सब्जी मंडी स्थित सड़क किनारे प्राइवेट वाहन चालको ने अवैध रूप से वाहनों का अड्डा बना लिया है। जिसके चलते वाहनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। क्योंकि डग्गे मार वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन को खड़ा कर सवाररी भरने में जुटे रहते हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। और क्षमता से अधिक प्राइवेट वाहन में दो दो दर्जन सवारियां ठूंस ठूंस कर भरी जाती है। कुछ सवारियां ऑटो और मैक्स के बाहर लटक जाती है।जिसके चलते आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।
गुरुवार को अवैध डग्गेमार वाहन चालक पिनाहट घाट चंबल नदी पर बीच सड़क पर वाहन खड़े कर डग्गेमारी कर रहे थे। और कुछ चालक अवैद्ध रूप से वाहनों के चारों तरफ सवारियां लटकाए हुए थे।और वाहनों के अंदर ठूँस ठूँस कर 20 से 25 सवारियां भरी हुई थी। जिससे वहां पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों को निकालने में काफी परेशानियां हुई। जिसकी शिकायत किसी ने पुलिस से कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट पुलिस बल के साथ पिनाहट घाट पहुंच गए।और अवैध रूप से डग्गेमारी में जुटे एक दर्जन वाहनों को धर दबोचा और पकड़कर थाने ले आए। पकड़कर थाने लाये गये डग्गेमार वाहनों को सीज कर दिया गया है।