कटेहरी में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न, भीषण धूप में अकीदतमंदों को हुई परेशानी, जलपान सेवा बनी राहत

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

कटेहरी (अंबेडकर नगर)|कटेहरी क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व इस वर्ष पूरे श्रद्धा, शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। पारंपरिक रूप से निकाले गए ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया और कर्बला की शहादत को याद करते हुए मातम, नोहा और सोज़ख़्वानी के साथ इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिन भर चली भीषण धूप के चलते अकीदतमंदों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी से राहत देने के लिए मालती मॉडर्न पब्लिक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा ग्राम प्रधान विक्रम यादव द्वारा मालती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज मोड़ पर जलपान, शरबत और पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।

See also  एआरटीओ ने चार वाहन सीज कर लगाया 1.70 लाख का जुर्माना, रोडवेज रंग में रंगी बस को भी किया गया सीज

पूरे आयोजन के दौरान दरोगा प्रदीप कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अभयानंद यादव और तन्मय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभाले रखी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और सतर्कता बरती गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नंदू यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुविंदर सिंह यादव, ग्राम प्रधान विक्रम यादव, विशाल गुप्ता भोलू, और यूट्यूबर विपिन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

देर शाम को परंपरा के अनुसार ताजिया को विधिपूर्वक मिट्टी में दफन किया गया, जिसके साथ मोहर्रम का यह पवित्र आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कटेहरी में मोहर्रम न केवल आस्था और परंपरा का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रशासनिक सतर्कता और जनसेवा का भी जीवंत उदाहरण बना।

See also  सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे चार जोडे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement