पीलीभीत। एक युवक ने महिला से रेप के बाद फोटो खींच ली। फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार संबंध बनाता रहा। यहीं नहीं कुछ दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी में उसके साथ संबंध बनाने का दबाब डाला और मना करने पर आरोपी ने निर्वस्त्र कर महिला की बेरहमी से पिटाई की।
पूरा मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा का है। पुराना अस्पताल के पास रहने वाली विवाहिता ने एसपी के आदेश पर थाना बिलसंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके पति का रिश्तेदार शानू उर्फ तरुण जायसवाल निवासी आर्य समाज मंदिर बिलसंडा का उसके घर आना जाना था। दो साल पहले शानू ने उसे अकेला पाकर रेप किया। मोबाइल में अश्लील फोटो ले लिए। कहा, किसी को कुछ बताया तो फोटो वायरल कर उसके पति की हत्या कर देगा। इस दौरान पति से अनबन हो गई।
इसका फायदा उठाकर आरोपी विवाहिता को अपने साथ बरेली ले गया। वहां सतीपुर चौराहे पर किराए का मकान लेकर रहने लगा। इसके साथ संबंध बनाता रहा। पति से तलाक लेने का दबाब डालकर उससे शादी को झांसा देता रहा। फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठता रहा। इसी बीच उसके पति पर तेजाब डलवाकर किसी से साजिशन हमला करा दिया। बड़ी मुश्किल से जान बची।
बाद में 21 दिसंबर 22 को आरोपी ने बीसलपुर में काशीनाथ कालोनी में किराए के मकान में कुछ दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी में उसके साथ संबंध बनाने का दबाब डाला गया। मना करने पर आरोपी ने निर्वस्त्र कर उसे बेरहमी से पीटा। उसे बंधक बना लिया। 3 जनवरी 2023 को आरोपी के चंगुल से किसी तरह पीड़िता छूटकर ससुराल पहुंची। पति को पूरी बात बताई। अब फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
1 फरवरी को आरोपी घर के बाहर सल्फास की पुड़िया फेंक गया, कहा खाकर जान दे दो। जिसके बाद पीड़िता का पति थाने पहुंचा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।