- फफक फफक कर रोये शहीद के पूर्व सैनिक पिता
- सीआरपीएफ के जवानों ने दी सलामी
- अलीगंज विधायक और तहसीलदार ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन
- शहीद की पत्नी को तिरंगा सौपते समय हुई हजारों आखें नम
एटा- अलीगंज तहसील के थाना जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला मोहन का लाल असम में शहीद हो गया।शहीद का शव सीआरपीएफ के जवानों के काफिले के साथ जैसे ही गांव आया हजारों आंखें शहीद के शव को देखकर नम हो गई।शहीद अरुण कुमार यादव उर्फ नीरु के पिता राम अवतार सिंह भी सीआरपीएफ से रिटायर्ड है। शहीद का बड़ा भाई दिलीप कुमार भी सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में ड्यूटीरत है।
शहीद की तीन बेटियां, जिनमें किट्टू 3 साल,प्रज्ञा 7 साल, और पलक 10 साल शामिल है।शहीद की शादी सन 2008 में हुई थी।नीलू के परिवार में और भी कई लोग सेना में देश की रक्षा कर रहे हैं। शहीद को सीआरपीएफ के जवानों ने जहां सलामी दी वही शहीद की पत्नी को तिरंगा भेंट किया। तिरंगा को भेंट करते समय हर आंखों से अविरल अश्रु धारा बहने लगी। शहीद की पत्नी सहित बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल था। शहीद को उसके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। शहीद के पूर्व सैनिक पिता फफक-फफक कर रोने लगे। हजारों सगे संम्बन्धियों के बीच परिजनों का विलाप और करुण क्रंदन हर किसी के हृदय को द्रवित कर रहा था।
शहीद की अंत्येष्टि के समय अलीगंज के विधायक सतपाल सिंह राठौर, तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार,थाना अध्यक्ष जैथरा रामेन्द्र शुक्ला,राम ब्रजेश यादव,भूपेंद्र सिह यादव, रामकिशोर यादव व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विनोद कुमार,कैप्टन एमपी शर्मा, सूबेदार,रामअवतार,रामप्रकाश, जितेंद्र सिंह,शिवकुमार शाक्य, हवलदार गिरीश चंद्र, इच्छाराम, दलवीरसिंह के अलावा सीआरपीएफ की टीम के साथ ही गांव के अलावा आसपास के हजारों लोगो ने अन्तिम यात्रा मे शामिल होकर शहीद को विदाई दी।