इस मामले में ग्रामीण ऊंकार सिंह पुत्र बुद्धाराम ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनुज नेहरा को ज्ञापन देकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। ऊंकार सिंह ने बताया कि गांव के गाटा संख्या 465 में खलिहान भूमि दर्ज है, वहीं 256 में शमशान भूमि दर्ज है। गांव के ही दबंग भूमाफिया द्वारा इन जमीनों पर पक्का मकान और गेट का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने से रोकने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
विगत में हुई शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा टीम गठित कर मौके पर राजस्व टीम भेजी गई थी। राजस्व टीम द्वारा शमशान भूमि की पैमाइश कर सीमांकन किया गया था। कुछ समय बाद ही दबंगों ने शमशान भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से गेट का निर्माण शुरू कर दिया।
ज्ञापन में अवैध कब्जों को हटवाकर दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है। टीम गठित कर मौके पर जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।