बघासोन ग्राम में विकास कार्य का शुभारंभ, सांसद प्रतिनिधि ने फोड़ा नारियल
आगरा। आगरा के जन-जन के प्रिय और राज्यसभा सांसद आदरणीय **नवीन जैन जी** की सांसद निधि से खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बघासोन ग्राम में लगभग 120 मीटर लंबी आरसीसी (Reinforced Cement Concrete) सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। इस विकास कार्य का शिलान्यास स्वयं माननीय सांसद जी के प्रतिनिधि के रूप में एक स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
सांसद प्रतिनिधि के रूप में शिलान्यास का अवसर
इस अवसर पर, सांसद नवीन जैन के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अमित ग्वाला ने इसे अपने लिए एक बड़ा सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि उनके जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को ऐसे महत्वपूर्ण सड़क कार्य के शिलान्यास के लिए माननीय सांसद नवीन जैन जी ने अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है, जिसके लिए वह हृदय से सांसद का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं। यह सांसद जी की कार्यशैली को दर्शाता है, जहाँ वे कार्यकर्ताओं को भी विकास कार्यों में भागीदार बनाते हैं।
बघासोन ग्राम को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
बघासोन ग्राम में इस 120 मीटर लंबी आरसीसी सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। कच्ची या खराब सड़क के कारण होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह विकास कार्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के इस अवसर पर माननीय सांसद के प्रतिनिधि के साथ एडवोकेट नीतेश अग्रवाल जी, राहुल शर्मा जी और रितिक गोयल जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल के लिए राज्यसभा सांसद नवीन जैन जी की सराहना की और उम्मीद जताई कि इसी तरह क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।