मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन, श्री कृष्ण गमन पथ को विकसित करने की घोषणा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अनिल चौधरी

भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डीग के पूंछरी का लौठा स्थित मुखारविंद मंदिर में परिवार के साथ अभिषेक किया और श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी मंदिर में फल-फूल अर्पित कर श्री कृष्ण की आरती की और प्रदेश की 8 करोड़ जनता की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सुदर्शनधारी श्री कृष्ण भगवान ने भगवतगीता के माध्यम से पूरी दुनिया को कर्म और धर्म का संदेश दिया है, जो कि पूरी मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर है।

See also  स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित दावा: तिरुपति, जगन्नाथ बुद्ध मंदिर थे?; अयोध्या में बुद्ध अवशेष

मुख्यमंत्री ने आगे घोषणा की कि भगवान श्री कृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम (उज्जैन) में शिक्षा ग्रहण की थी। इस ऐतिहासिक पथ को विकसित करने के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारें मिलकर काम करेंगी। इस ‘श्री कृष्ण गमन पथ’ पर श्री कृष्ण के जीवन काल से जुड़े और पौराणिक आस्था के स्थानों को चिन्हित कर उनका विकास किया जाएगा।

CM Photo 4 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन, श्री कृष्ण गमन पथ को विकसित करने की घोषणा

इस कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेष सिंह, सुश्री नौक्षम चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का पूंछरी का लौठा पहुंचने पर हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग श्रीमती श्रुति भारद्वाज और जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा ने उनका स्वागत किया।

See also  UP News: दबंगों ने की मारपीट ,11 वर्षीय बेटे को भी बनाया निशाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली की कामना करते हुए ‘श्री कृष्ण गमन पथ’ के विकास की महत्वकांक्षी योजना की घोषणा की, जो श्री कृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण स्थलों को एकत्रित करने और उनकी ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

See also  Mainpuri News: क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख ने गौशाला की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment