पीड़ित किसान के ₹50 हजार की नगदी हुई थी पार,न्याय के लिए पुलिस के दर दर भटक रहा पीड़ित
किरावली। थाना अछनेरा अंतर्गत कस्बा अछनेरा के मुख्य बाजार में बीते 6 जुलाई को मुख्य बाजार में खरीदारी करने पहुंचे किसान का नगदी से भरा बैग सरेआम पार हो गया था। पीड़ित किसान ने इसकी तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था।
बताया जाता है कि पीड़ित किसान रामभरोसी निवासी नगला गढ़ीमा, घटना के खुलासे के लिए पुलिस के दर दर भटक रहा है। जिस समय घटना हुई थी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। एक नाबालिग समेत दो अन्य व्यक्ति घटना में संलिप्त नजर आ रहे थे। इस मामले को लगभग एक माह होने को है। अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। भरे बाजार में घटना होने से कस्बे के व्यापारियों के माथे पर आज तक शिकन बरकरार है। अपनी साख को कायम रखने के लिए उन्हें भी घटना के खुलासे का इंतजार है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के मुताबिक घटना के खुलासे के शीघ्र प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही अभियुक्तों को पकड़ा जाएगा।