फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के 25 देशों से आये 95 सदस्य

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा आगरा आए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत किया गया और संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये। बता दे कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन दुनियाभर की यादगार फिल्में और सीरियल्स को संजोने और संरक्षित करने का काम करती है ।

रविवार को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के 25 देशों से 95 सदस्य आगरा पहुँचे। फिल्म हेरिटेज के सदस्यों को ताजमहल और आगरा की मेहमान नवाजी काफी पसंद आई। विभिन्न देशों से आये सदस्यों में मुख्यता इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, इटली,दक्षिण अफ्रीका,कंबोडिया और यूरोप से थे।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने डेविड वुल्स, एलेन,फ्रैंक
लुबे,मारियाना,स्टीफन, डेलिन और जुआना व्हाइट आदि का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा, पर्यावरणविद चंद्रशेखर शर्मा,संजय शर्मा, नरेन्द्र वडेरा, लिल्ली गोयल, डॉ अनुरंजन भारद्वाज और अनिल सभरवाल आदि मौजूद रहे ।

See also  जन चौपाल में हुआ जनता से संवाद
See also  Agra News: Junior Engineer Fails to Act on Basement Complaints; New Vice President's Orders Ignored
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement