आगरा। फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद संबोधित करते हुए विगत वर्ष में देश की उपलब्धियां से अवगत कराया साथ ही भविष्य के चुनौतियां से भी आगाह किया। कार्यक्रम में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रथम पुरस्कार प्रतीक सिंह को मिला जिन्हें 51,000 रूपए की नगद राशि प्रदान की गई, द्वितीय पुरस्कार अग्रज दीक्षित ने जीता जिन्हें 21,000 रुपए की राशि मिली, तृतीय पुरस्कार के विजेता गर्वित जैन रहे जिन्हें 11,000 की नगद राशि से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा 34 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैग प्रदान किया गया।संस्था के निदेशक डा० पंकज शर्मा ने विजेता छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा यदि हमारे इरादे बुलन्द हो तो किसी भी प्रकार का धन अभाव हमें अपने सपने पूरा करने से नहीं रोक सकता।
संस्था के रजिस्ट्रार एस० के० सिंह ने बताया कि इस टेलेंट सर्च प्रतियोगिता में 1200 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को परखा।
संस्था के चैयरमेन श्री सक्षम अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था विगत 10 वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही, जिसको लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह रहता है।
कार्यक्रम में डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शैलेंद्र गौतम, डीन रिसर्च डॉ फाइज अली खान एवं सभी विभाग अध्यक्ष, पुष्पेंद्र चौधरी, कृष्णा चौहान आदि मौजूद रहे।