मेरठ में लाखों रुपए की कीमत के 400 कबूतर चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां चोर 400 कबूतर चोरी करके ले गए. कबूतरों के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस कबूतर चोरी करने वालों की तलाश में जुट गई है. अब तक आपने सुना होगा कि चोर कुछ कीमती चीज चुराकर ले जाते हैं, लेकिन मेरठ में चोरों ने गजब कारनामा किया. चोरों ने एक घर की छत से 400 कबूतर चोरी कर लिए. मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गांव का है, जहां चोरों ने रविवार देर रात एक कबूतर व्यापारी के घर से लाखों की कीमत के 400 कबूतर चोरी कर लिए. इन कबूतरों की कीमत लगभग 10 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
दाना डालने गए तो कबूतर नहीं मिले
चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी के मकान में रखी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया. इलाके के रहने वाले हाजी कय्यूम पिछले लगभग 20 वर्षों से कबूतर पालने का व्यापार कर रहे हैं. रविवार रात चोर बगल के मकान में रखी चहली-बल्ली को सीढ़ी बनाकर छत तक पहुंचे. वहां पाले गए सभी कबूतरों को चुराकर ले गए. सोमवार सुबह जब कय्यूम अपने कबूतरों को दाना डालने छत पर गए, तो उन्हें एक भी कबूतर नहीं मिला.
इसके बाद उन्होंने कबूतर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. कय्यूम के अनुसार चुराए गए कबूतरों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से भी ऊपर की है. कबूतर विदेशी नस्ल के थे और एक कबूतर की कीमत लगभग 50 हजार तक भी है.
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट में लिसाड़ी गांव पड़ता है. जहां एक हाजी कय्यूम नाम के व्यक्ति हैं, इनके द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें बताया गया कि उनके पास करीब 400 कबूतर थे जो किसी ने चोरी कर लिए हैं. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.