पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच ने उठाई चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच ने उठाई चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच ने आज एक बैठक आयोजित की, जिसमें किसान मसीहा और जन-जन के नेता, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई गई।

लंबे समय से चली आ रही मांग

जनमंच काफी लंबे समय से चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि चौधरी साहब भारत रत्न के सही हकदार हैं, लेकिन सरकारें बदलती गईं और आज तक उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया।

See also  जलभराव से जूझ रहे सराय अगहत मार्ग के वाशिन्दे, सड़क बनी तालाब, बाइक सवार और स्कूली बच्चे गिरकर हुए घायल

किसानों का अपमान

जनमंच के अनुसार, चौधरी साहब को भारत रत्न ना दिया जाना समूचे किसान समुदाय का अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि चौधरी साहब को भारत रत्न नहीं दिया जाता है, तो जनमंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

बैठक की जानकारी

बैठक की अध्यक्षता चौधरी अजय सिंह एडवोकेट ने की और संचालन वीरेंद्र फौजदार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से दिलीप फौजदार एडवोकेट, लोचन चौधरी, अध्यक्ष आगरा एडवोकेट एसोसिएशन, चौधरी विशाल सिंह, नवल सिंह सिनवार, जितेन चौहान, गिर्राज रावत, बंगाली शर्मा, उदयवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, टीपी सिंह, अमर सिंह, कमल विक्रम सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

See also  लेखपाल का फरमान: मंदिर में चढ़ावा नहीं तो काम नहीं,  ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *